कोलकाता : शुक्रवार को हजारों लोगों को एक ही जगह मां दुर्गा की विभिन्न प्रतिमाओं के दर्शन होंगे. यह मौका कोलकाता में रेड रोड पर मिलेगा. वार्षिक पूजा कार्निवल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विसर्जन से पहले शहर की 80 प्रमुख पूजा समितियों की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमाएं यहां लोगों के दर्शनार्थ लायी जायेंगी. कार्यक्रम में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिरकत करेंगी. शाम साढ़े चार बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे.
Advertisement
रेड रोड पर पूजा कार्निवल आज, हजारों लोग करेंगे मां दुर्गा के दर्शन
कोलकाता : शुक्रवार को हजारों लोगों को एक ही जगह मां दुर्गा की विभिन्न प्रतिमाओं के दर्शन होंगे. यह मौका कोलकाता में रेड रोड पर मिलेगा. वार्षिक पूजा कार्निवल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विसर्जन से पहले शहर की 80 प्रमुख पूजा समितियों की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमाएं यहां लोगों के […]
टेराकोटा कला को कार्निवल का थीम बनाया गया है. बंगाल के घर के दालान की तर्ज पर मूल मंच बनाया गया है. टेराकोटा से सुसज्जित मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी. प्रत्येक पूजा कमेटी को अधिकतम तीन टैबलो लाने की अनुमति दी गयी है. कार्यक्रम में एक पूजा समिति से अधिकतम 50 लोग शामिल होंगे. कार्निवल को भव्य बनाने के लिए रेड रोड पर चंदननगर के बिजली के कारीगरों ने सजावट की है.
कार्यक्रम में चार हजार वीवीआइपी के लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया है, जबकि अलग से 15 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम है. कार्निवल में विभिन्न देशों के राजदूतों के भी हिस्सा लेने की खबर है. उन्हें आमंत्रित किया गया है. गुरुवार की रात से ही रेड रोड को आमलोगों के लिए बंद कर दिया जायेगा. वाहनों को एजेसी बोस रोड और डफरीन रोड की तरफ मोड़ दिया जायेगा. दोपहर दो बजे से खिदिरपुर रोड को बंद कर दिया जायेगा. दर्शकों के लिए एजेसी बोस रोड, चौरंगी रोड, आउट्राम रोड, मेओ रोड व आरआर एवेन्यू का उपयोग करने की सलाह दी गयी है. इस्ट बंगाल क्लब के सामने पलासी गेट रोड पर कार्निवल में शामिल होने वाले वाहन रहेंगे. गैलरी की तरह रेड रोड के दोनों किनारों को कपड़ों से ढंक दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement