आइसीसीआर में भाजपा की कार्यशाला
Advertisement
विधानसभा में बहुमत के साथ आयेगी भाजपा : वी मुरलीधरन
आइसीसीआर में भाजपा की कार्यशाला बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता हुए शामिल कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पहले से घट कर 22 सीट पर आ गयी है और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में दीदी की सरकार पूरी तरह से सिमट जायेगी. यह कहना है विदेश राज्य […]
बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता हुए शामिल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पहले से घट कर 22 सीट पर आ गयी है और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में दीदी की सरकार पूरी तरह से सिमट जायेगी. यह कहना है विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन का.
भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर के अभियान ‘एक राष्ट्र, एक संविधान’ को लेकर जनजन तक प्रचार करने को लेकर सोमवार को विशेषकर पांच राज्यों के लिए एक विशेष बैठक हुई. बैठक के बाद उनसे यह पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार की हर फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरनेवाली ममता बनर्जी का भाजपा को अपने इस अभियान की सफलता के लिए कितना विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि इससे पहले कश्मीर से धारा 370 के संशोधन के मुद्दे पर जहां पूरे देश की जनता का समर्थन रहा, तो वहीं लोकसभा में ममता बनर्जी की पार्टी ने विरोध किया था. नतीजा जनता ने लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को 22 सीट पर सिमटा दिया और विरोध करेंगी तो विधानसभा में पूरी तरह से सिमट जायेंगी. भाजपा की सरकार यहां बहुमत के साथ आयेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बंगाल में लोकसभा में दो से बढ़ कर 18 सीट हासिल की है और विधानसभा में बहुमत लायेगी. सोमवार को आइसीसीआर में हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप समेत अन्य कई राष्ट्रीय प्रवक्ता भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement