कोलकाता : बांसद्रोनी इलाके के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेनिया में कुख्यात बदमाश बाबूसोना की प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात बांसद्रोनी इलाके के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेनिया के सरदारपाड़ा में मौजूद अपने घर के पास हमलावरों ने उसे घेर कर गोली मारी. उसे एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.
नरेंद्रपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि उसके सट्टे के धंधे में अपने ही गैंग के सदस्यों के साथ विवाद की वजह से उसकी हत्या की गयी है. राजा नाम के उसके एक सहयोगी को पुलिस शुक्रवार सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रनिया के सरदारपाड़ा इलाके में वह अकेले ही रहता था. गुरुवार देर रात को भी वह घर में अकेले ही था.
थोड़ी देर के लिए बाहर निकला था. उसी समय तीन लोगों ने उसे घेर लिया और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, दो साल पहले हरिदेवपुर के एक बीयर बार में फायरिंग हुई थी. उसमें स्थानीय अपराधी नांटी के शामिल होने की सूचना पुलिस को मिली थी. बांसद्रोनी थाना इलाके में जमीन खरीद-बिक्री, प्रमोटिंग और रंगदारी वसूली को लेकर नांटी के साथ बाबूसोना की लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. दोनों के बीच गैंगवार भी होता रहता है. हालांकि कुछ दिनों पहले इन दोनों ने समझौता कर लिया था.