29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात बदमाश बाबूसोना की गोली मार कर हत्या

कोलकाता : बांसद्रोनी इलाके के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेनिया में कुख्यात बदमाश बाबूसोना की प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात बांसद्रोनी इलाके के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेनिया के सरदारपाड़ा में मौजूद अपने घर के पास हमलावरों ने उसे घेर कर गोली मारी. […]

कोलकाता : बांसद्रोनी इलाके के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेनिया में कुख्यात बदमाश बाबूसोना की प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात बांसद्रोनी इलाके के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेनिया के सरदारपाड़ा में मौजूद अपने घर के पास हमलावरों ने उसे घेर कर गोली मारी. उसे एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.

नरेंद्रपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि उसके सट्टे के धंधे में अपने ही गैंग के सदस्यों के साथ विवाद की वजह से उसकी हत्या की गयी है. राजा नाम के उसके एक सहयोगी को पुलिस शुक्रवार सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रनिया के सरदारपाड़ा इलाके में वह अकेले ही रहता था. गुरुवार देर रात को भी वह घर में अकेले ही था.

थोड़ी देर के लिए बाहर निकला था. उसी समय तीन लोगों ने उसे घेर लिया और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, दो साल पहले हरिदेवपुर के एक बीयर बार में फायरिंग हुई थी. उसमें स्थानीय अपराधी नांटी के शामिल होने की सूचना पुलिस को मिली थी. बांसद्रोनी थाना इलाके में जमीन खरीद-बिक्री, प्रमोटिंग और रंगदारी वसूली को लेकर नांटी के साथ बाबूसोना की लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. दोनों के बीच गैंगवार भी होता रहता है. हालांकि कुछ दिनों पहले इन दोनों ने समझौता कर लिया था.

किया था और इलाके का बंटवारा कर अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध करते थे. समय-समय पर दोनों एक दूसरे की मदद भी कर रहे थे. वहीं कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबूसोना बांसद्रोनी, हरिदेवपुर, रेनिया, सोनारपुर व नरेंद्रपुर में रहनेवाले इलाके के लोगों के लिए आतंक बन गया था. इन थानों में उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, दुष्कर्म की कोशिश, रंगदारी वसूली समेत छह से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. दो महीने पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें