कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हिंदी भाषियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए हिंदी माध्यम के और शिक्षण संस्थानों को स्थापित करने पर गुरुवार को जोर दिया.
राज्य विधानसभा में हिंदी भाषियों के लिए हिंदी विश्वविद्यालय विधेयक पारित किये जाने के मौके पर उन्होंने कहा कि नया विश्वविद्यालय राज्य को नयी राह दिखाएगा.
बनर्जी ने कहा, राज्य में बन रहा हिंदी विश्वविद्यालय हमें नयी राह दिखाएगा. यह सौहार्द और एकता के लिए खड़ा होगा. उन्होंने शिक्षा विभाग से अनुरोध किया कि वह विश्वविद्यालय के निर्माण का काम जल्द शुरू करे.
इसके लिए जमीन का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में काफी हिंदी भाषी लोग रहते हैं. हम झाड़ग्राम में एक विश्वविद्यालय बना रहे हैं.
हमने सभी जिलों में विश्वविद्यालय आवंटित किये हैं. हमने विभिन्न भाषाओं को मान्यता दी है. उन्होंने कहा, अधिक से अधिक हिंदी माध्यम के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने को महत्व दिया जाना चाहिये, कई लोगों ने इस बारे में मुझसे अनुरोध किया है.