14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले के खिलाफ जगह-जगह भाजपा का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी पर हुए हमले की घटना के बाद जगह-जगह भाजपा समर्थकों ने रास्ता अवरोध किया. इस दौरान कई जगह पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई, तो कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज कर अवरोध हटाया. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद ही जगदल घोषपाड़ा के सर्कस मोड़, हालीशहर के बल्दे […]

कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी पर हुए हमले की घटना के बाद जगह-जगह भाजपा समर्थकों ने रास्ता अवरोध किया. इस दौरान कई जगह पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई, तो कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज कर अवरोध हटाया.

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद ही जगदल घोषपाड़ा के सर्कस मोड़, हालीशहर के बल्दे घाटा, हाजीनगर के पेपर मिल मोड़, नैहाटी के माल गोदाम, नीलगंज रोड, आमडांगा मंडल दो, कांकीनाड़ा पानपुर मोड़, भाटपाड़ा मंडल एक, टीटागढ़ मंडल समेत बैरकपुर के विभिन्न अंचलों में प्रत्येक मंडल की ओर से भाजपा समर्थकों ने रास्ता अवरोध किया. सर्कस मोड़ पर अवरोध के दौरान ही पथराव हुआ. पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बताया जा रहा है कि इसी घटना में भाटपाड़ा मोड़ के चलता रोड और मजदूर भवन के पास बमबाजी भी हुई. इधर, टीटागढ़ में एक घंटे तक रास्ता अवरोध किया गया, जिसमें मुख्य रूप से गदाधर साहू (सह प्रमुख) मनीष शुक्ला (समाजसेवी), प्रशांत गुप्ता, प्रतीक कुमार, जेजे राव, वीरेंद्र सिंह, मिथलेश सिंह, अजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
हमले के खिलाफ आज एसपी कार्यालय का घेराव करेगी भाजपा
कोलकाता. भाजपा नेताओं पर लगातार हमले के खिलाफ भाजपा ने सोमवार को राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य की बिगड़ी कानून-व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ सोमवार को राज्य के सभी एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जायेगा तथा उनका घेराव होगा.
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में भाजपा के तीन नेताओं पर लगातार हमले हुए हैं. 30 अगस्त को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष और विधायक विश्वजीत दास पर हमले किये गये और रविवार को भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह पर हमले किये गये हैं. यह पूरी तरह से निंदनीय है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि श्री सिंह पर जानबूझ कर योजना बना कर क्रूर हमले किये गये हैं. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. राज्य पुलिस और तृणमूल के बीच अनैतिक साठगांठ चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें