कोलकाता : दार्जिलिंग में शुक्रवार से इंसेफ्लाइटिस से दो और लोगों की मौत होने के बाद इस बीमारी से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 109 हो गयी है. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक विश्वरंजन सतपथी ने बताया कि दोनों लोगों की मौत दार्जिलिंग जिले में हुई है.
एक की मौत जापानी इन्सेफ्लाइटिस से हुई है, जबकि दूसरे की गैर जापानी इंसेफ्लाइटिस से हुई है. उन्होंने कहा कि इलाके में शुक्रवार से इंसेफ्लाइटिस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इंसेफ्लाइटिस से मरनेवाले एक व्यक्ति का नाम दो सूचियों में आ गया था, जिससे मरने वालों की गिनती 107 हो गयी और दो लोगों की मौत के साथ शनिवार को आंकड़ा 109 पहुंच गया.
श्री सतपथी ने कहा कि सात प्रभावित जिलों के नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों ने बड़े पैमाने पर साफ-सफाई अभियान शुरु किया है और रोग पर नियंत्रण पाने के लिए नियमित रूप से दवा का छिड़काव किया जा रहा है.