हुगली : बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग पर स्थानीय लोगों ने अलग अंदाज में प्रदर्शन किया. घटना गोघाट थाना अंतर्गत नकुंडा ग्राम पंचायत इलाके की है. स्थानीय लोगों ने बारिश के कारण सड़क में बनें गड्ढों में जिंदा मछलियां छोड़ीं और धान रोपा. नकुंडा ग्राम पंचायत के कोटा से भीकदास जाने वाली 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क की अवस्था काफी जर्जर हो गयी है.
यह सड़क 15 गांव को जोड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि यातायात सड़क की मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने बताया कि बरसात में इसकी हालत बद से बदतर हो जाती है. इस कारण स्थानीय लोगों ने पथावरोध करके धान रोपा और गड्ढों में मछलियां छोड़ी.
आरामबाग की सांसद अपुरूपा पोद्दार का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है. बारिश के बाद काम शुरू हो जायेगा. पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर निरंजन भर ने बताया 12 किलोमीटर लंबे इस रास्ता के लिए 24 करोड़ की राशि को मंजूरी मिल चुकी है.