11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू ने ली दो की जान

उत्तर व दक्षिण 24 परगना में एक-एक की हुई मौत कोलकाता :उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में डेंगू का कहर जारी है. पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मंगलवार देर शाम मौत हो गयी. मृतक का नाम जयदेव हालदार है. मंगलवार की सुबह उसे हाबरा स्टेट जनरलअस्पताल में भर्ती कराया […]

उत्तर व दक्षिण 24 परगना में एक-एक की हुई मौत

कोलकाता :उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में डेंगू का कहर जारी है. पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मंगलवार देर शाम मौत हो गयी. मृतक का नाम जयदेव हालदार है. मंगलवार की सुबह उसे हाबरा स्टेट जनरलअस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से देर शाम उसे आरजी कर के लिए स्थानांतरित किया गया था.
लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वह हाबरा नगरपालिका के चार न‍ंबर वार्ड का रहनेवाला था. गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से डेंगू का कहर काफी तेजी से फैलते जा रहा है. बताया जा रहा है कि 15 दिनों में डेंगू से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छह से सात के ही अधिकारिक तौर पर डेंगू से मरने की पुष्टि की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें