कोलकाता. उत्तर बंगाल के सात जिलों में इंसेफेलाइटिस का प्रकोप कम होता दिखायी दे रहा है. बुधवार से अब तक इस बीमारी से केवल एक व्यक्ति की मौत की खबर आयी है. इस बीमारी के कारण मरनेवालों की संख्या अब बढ़ कर 106 हो गयी है.
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक विश्वरंजन सतपति ने बताया कि बुधवार से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनबीएमसी) में मौत का एक और मामला सामने आया है. श्री सतपति ने दावा किया कि हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या और रोग से प्रभावित लोगों की संख्या में कमी आ रही है.
श्री सतपति ने बताया कि फिलहाल इंसेफेलाइटिस के कारण एनबीएमसी में 37 लोग भरती हैं. इस बीच, इस बीमारी ने आर्थिक असर डालना भी शुरू कर दिया है. इंसेफ्लाइटिस के आतंक से डुवार्स में पर्यटकों की संख्या कम हो रही है. कई पर्यटकों ने बुकिंग रद्द करा दी है. डुवार्स के विभिन्न होटलों व रिसोर्ट से भी कुछ ऐसी ही खबरें मिल रही हैं.