कोलकाता : किसी भी अग्निकांड में शुरुआत के 20 से 25 मिनट का समय काफी महत्वपूर्ण होता है. दमकल विभाग के पहुंचने से पहले यदि मकान मालिक या फिर किरायेदार खुद भी प्रयास करे तो आग की घटनाओं की भयावहता को रोका जा सकता है. उक्त बातें पश्चिम बंगाल, अग्निशमन विभाग व आपात सेवा के महानिदेशक जगमोहन ने कहीं.
मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एमसीसीआइ के कॉन्फ्रेंस हॉल में अग्निशमन जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा, बागड़ी मार्केट अग्निकांड के बाद मैंने मकान का दौरा किया तो देखा कि छत पर मात्र एक वॉटर रिजर्वर था, जिसके बाद हमने निर्देश दिया कि छत के वाटर रिजर्वर की क्षमता को 50 हजार से 70 हजार लीटर किया जाये और नीचे एक 50 हजार लीटर का एक नया रिजर्वर बनाया जाये.
वर्तमान में 1.20 लाख लीटर पानी का रिजर्वर है. इसके साथ ही कई और सुझाव अग्निशमन विभाग द्वारा बागड़ी मॉर्केट के व्यसायियों को दिया गया था. सारे सुझाओं को उन्होंने माना है. हमने पिछले सोमवार को मॉर्केट का दौरा किया था उम्मीद है बहुत जल्द मार्केट में फिर से व्यवसाय शुरू हो जायेगा.
कानून का पालन करें, कानून आप की रक्षा करेगा : जगमोहन
कोलकाता : महानगर में हजारों की संख्या में ऊंची-ऊंची इमारतें हैं. इनमें ऐसी इमारतों की संख्या अच्छी खासी है जहां अग्निशमन व्यवस्था की अनदेखी की गयी है. हमारा प्रयास होता है कि ऐसे लोगों को अग्निशमन विभाग के नियमों से अवगत कराया जाये. कानून से घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कानून का पालन करने वालों की ही कानून रक्षा भी करता है. ये बाते पश्चिम बंगाल, अग्निशमन विभाग एवं आपात सेवा के डायरेक्टर जनरल जगमोहन ने कहीं.