जलपाईगुड़ीःगर्भवती गृहवधू की हत्या के आरोप में मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना जयगांव थानान्तर्गत दलसिंहपाड़ा बाजार लाइन इलाके की है. हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि दहेज के लिए यह हत्या की गयी है. मृत गृहवधू के ससुर के अलावा पति, सास, देवर के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ये लोग फरार है.
विगत पांच साल पहले बिहार के समस्तीपुर की रहनेवाली रेखा साहा के साथ दलसिंहपाड़ा के निवासी रणवीर साहा का विवाह हुआ था. विवाह के वक्त पांच लाख रुपये दहेज में दिये गये थे. आरोप है कि ढाई साल पहले एक बेटी को जन्म देने के बाद से ही ससुराल वाले रेखा पर अत्याचार कर रहे थे. उससे मायके से फिर पांच लाख रूपये व एक गाड़ी लाने की मांग की गयी थी. अतिरिक्त दहेज नहीं दे पाने के कारण गृहवधू की हत्या कर दी गयी. जयगांव थाना के ओसी रिंछेन लामा भुटिया ने बताया कि गृहवधू की हत्या के आरोप में ससुर महेश साहा को गिरफ्तार किया गया है. ससुराल के बाकी लोगों को तलाशा जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट मिलते ही जांच में गति आयेगी.