कोलकाता : राज्य की चार सरकारी संस्थाओं के लिए आठ सांसदों को सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया है. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ट टी बोर्ड के सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
प्रत्येक सरकारी संस्था के लिए दो-दो सदस्य निर्वाचित हुए हैं. होरेन सिंह बे टी बोर्ड के लिए अन्य सदस्य होंगे. कॉफी बोर्ड के लिए वी श्रीनिवास प्रसाद और प्रताप सिम्हा, स्पाइस बोर्ड के लिए एडवोकेट डी कुरिअकोस और बीवाइ राघवेंद्र तथा मरीन प्रोडक्ट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए डॉ राजश्री मल्लिक और डॉ भारतीबेन धीरुभाई श्याल निर्वाचित हुए हैं.