कोलकाता: धर्मतल्ला में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली की वजह से रास्ते से ज्यादातर बसें नदारद रहीं. इस वजह से सुबह ऑफिस कर्मियों और स्कूल के छात्र-छात्रओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
बैरकपुर में बसों के रैली में चले जाने से आफत
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर अंचल के लोगों को घंटों बस के लिए इंतजार करना पड़ा. ज्यादातर बस पार्टी की ओर से रैली में ले लेने की वजह से यह समस्या पैदा हुई. बैरकपुर अंचल में 78 और 85 रूट की बस काफी संख्या में रहीं. सीमित बस होने की वजह से उनमें चढ़ने के लिए ऑफिस यात्रियों और स्कूल के छात्र-छात्रओं को काफी धक्का-मुक्की करनी पड़ी.
एयरपोर्ट से आने-जाने में यात्रियों को हुई दिक्कत
रास्ते से टैक्सी भी गायब रहीं. यात्रियों को मीटर से ज्यादा किराया देना पड़ा.
कोलकाता एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को वाहनों की कमी की वजह से परेशानी ङोलनी पड़ी.
ऑटो चालकों के रैली में जाने से परेशानी
ऑटो चालकों के भी रैली में चले जाने की वजह से ऑटो काफी संख्या में रास्ते पर रहे. ऑटो के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में लग कर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
ट्रेन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़
दूसरी ओर ट्रेन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की वजह से लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर गेट पर झूल कर ऑफिस पहुंचने पर मजबूर होना पड़ा. ट्रेन में भारी भीड़ की वजह से ऑफिस कर्मियों और स्कूल के छात्र-छात्रओं को कई ट्रेन छोड़नी पड़ी. बारासात से कोलकाता आने वाले लोगों को सुबह के वक्त भारी परेशानी ङोलनी पड़ी.
दिन भरे रहे लोग परेशान
उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट, हाड़ोवा, बनगांव और बारासात सहित विभिन्न रूट में बस कम होने की वजह से दिन भर लोग परेशान रहे. लोगों ने इस हालत के लिए तृणमूल की आलोचना की.