कोलकाता : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में मिली भारी बहुमत से पार्टी के नेताओं में भारी उत्साह देखा गया है. चुनाव बाद भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगा उसे कमजोर करने में लगी है. उसी क्रम में रविवार के बैरकपुर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक और बड़ झटका देते उसे टीटागढ़ नगरापालिका के चार तृणमूल कांग्रेस पार्षदों को भाजपा में शामिल कर लिया.
Advertisement
बढ़ रहा है बीजेपी का कुनबा, चार तृणमूल पार्षद भाजपा में शामिल
कोलकाता : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में मिली भारी बहुमत से पार्टी के नेताओं में भारी उत्साह देखा गया है. चुनाव बाद भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगा उसे कमजोर करने में लगी है. उसी क्रम में रविवार के बैरकपुर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक और बड़ झटका देते […]
भाजपा में आये चार पार्षदों में टीटागढ़ नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड पार्षद ओम प्रकाश गौड़, वार्ड नंबर दस के तृणमूल पार्षद विनय लाल, 11 वार्ड के तृणमूल पार्षद राजेंदर जाना व 21 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद मनीष शुक्ला हैं. साथ ही तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए है. रविवार को बैरकपुर स्टेशन के निकट एक कार्यक्रम के दौरान बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने सभी को भाजपा का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल करवाया.
इस मौके पर सांंसद अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई पार्षद और पंचायत सदस्य हमारे संपर्क में हैं, वो भी जल्द ही तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर भापजा का दामन थाम लेंगे. उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा का तृणमूल सरकार का जाने के समय अब करीब आ गया है. भाजपा समर्थकों को ड्रग्स, गांजा का झूठा केस देकर फंसाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement