कोलकाता : सबकुछ ठीक रहा तो अगले नवंबर में ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ को यूनेस्को ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ (साहित्यिक शहर) घोषित कर देगा. यह तमगा पाने के लिए यूनेस्को के पास आवेदन करना होता है. इस बार आवेदन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जून है. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि अगर हम लोगों को यह सम्मान मिलता है तो इससे शहर का मान ही बढ़ेगा. हमलोग इसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ बनने जा रहा ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’
कोलकाता : सबकुछ ठीक रहा तो अगले नवंबर में ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ को यूनेस्को ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ (साहित्यिक शहर) घोषित कर देगा. यह तमगा पाने के लिए यूनेस्को के पास आवेदन करना होता है. इस बार आवेदन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जून है. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि अगर हम […]
उल्लेखनीय है कि बहुत दिन पहले अमेरिकन कवि क्रिस्टोफोर मेरिल ने हताशा के स्वर में कहा था कि कोलकाता को अब तक साहित्यिक शहर का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. यह समझ में नहीं आ रहा है है. जबकि यहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा साहित्यिक गतिविधियां होती हैं. कोलकाता को हिन्दुस्तान का साहित्यिक राजधानी कहा जाता है. उनकी यह नाराजगी संभवत: अब दूर हो जायेगी. यह सम्मान यूनेस्को द्वारा दिया जाता है.
उल्लेखनीय है कि साहित्यिक शहर का सम्मान सबसे पहले स्कॉटलैंड के एडीनवरा शहर को मिला था. एशिया महादेश में बगदाद शहर को साहित्यिक शहर का सम्मान मिला है. इसके अलावा बार्सिलोना समेत 28 शहरों को अब तक यह सम्मान हासिल हुआ है. हाल ही में इस तालिका में स्थान पाने के लिए कोलकाता नगर निगम और ब्रिटिश काउंसिल तत्पर हुआ है. इसके लिए यूनेस्को के पास आवेदन करने के मामले में हर तरह का सहयोग कोलकाता नगर निगम को ब्रिटिश काउंसिल की ओर से किया जा रहा है. खुद मेयर इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह सम्मान शहर के आय-व्यय, साहित्य चर्चा, शिक्षा प्रतिष्ठान समेत कई मुद्दों पर निर्भर करता है. इस कसौटी पर कोलकाता खरा उतरता है तो यह उपाधि मिल जायेगी. इस खबर से बंगाल का साहित्यिक हलकों में खुशी की लहर है. कवि सुबोध सरकार के मुताबिक कोलकाता को यह सम्मान मिले, इससे बड़ी खबर और क्या हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement