मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियां
Advertisement
बहुमंजिली इमारत में लगी आग
मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियां डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया कोलकाता : लेकटाउन थानांतर्गत जैसोर रोड पर चीनी मंदिर के पास स्थित एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार को आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद […]
डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया
कोलकाता : लेकटाउन थानांतर्गत जैसोर रोड पर चीनी मंदिर के पास स्थित एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार को आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
दमकल सूत्रों के मुताबिक घटना करीब तीन बजे की है. बहुमंजिली इमारत की पांचवीं मंजिल से सबसे पहले धुआं निकलने देखा गया. देखते ही देखते लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. तुरंत स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझायी.
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. धुआं की वजह से काफी देर तक इमारत के लोगों में आतंक मचा रहा. आग चौथी मंजिल से फैली थी, जो पांचवीं मंजिल तक फैल गयी. प्राथमिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी.
मालूम हो कि कुछ साल पहले लेकटाउन के बी ब्लाक के एक फ्लैट में आग लगी थी. आग में जल कर एक की मौत हो गयी थी. दो और लोग झुलस गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement