14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन म्यूजियम के अधिकारी पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

कोलकाता : इंडियन म्यूजियम के एक अधिकारी के खिलाफ वहीं इंटर्नशिप करनेवाली एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी है. इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह पुणे में […]

कोलकाता : इंडियन म्यूजियम के एक अधिकारी के खिलाफ वहीं इंटर्नशिप करनेवाली एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी है. इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह पुणे में पढ़ाई खत्म कर 2016 में इंडियन म्यूजियम में इंटर्नशिप कर रही थी.

वहां काम करनेवाले अन्य कर्मियों से उन्हें काफी सपोर्ट मिलता था. 2017 के सितंबर महीने में राजेश पुरोहित नामक विभाग प्रमुख के तौर पर एक अधिकारी वहां ट्रांसफर होकर आये. वह अन्य कर्मियों के साथ उनके नेतृत्व में काम करती थी.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद से ही उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया गया. उनके सर उन्हें किसी काम के बहाने केबिन में बुलाते और घंटों बिठाकर रखते थे. कई बार उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में हाथ देकर उनके साथ छेड़खानी भी की गयी. इसका विरोध करने पर उसे काम से बैठा दिया गया. अंत में बाध्य होकर न्याय की आस में शिकायत लेकर न्यू मार्केट थाने में पहुंची है.
आरोपी अधिकारी ने किया खारिज : वहीं, आरोपी अधिकारी राजेश पुरोहित का कहना है कि काम के सिलसिले में कई कर्मचारियों को फाइल व अन्य कागजातों के साथ चेंबर में बुलाया जाता है. हो सकता है कि उसे भी बुलाया गया हो. लेकिन जो आरोप वह लगा रही है, वह सरासर बेबुनियाद है. पीड़िता स्थायी स्टाफ नहीं है, इस कारण वह उसे ठीक से जानते भी नहीं हैं. पीड़िता को आरोप साबित भी करना होगा. न्यू मार्केट थाने की पुलिस दोनों पक्ष का बयान लेकर जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें