कोलकाता: वाम मोरचा ने तृणमूल सरकार व पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं. राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि विगत सोमवार को वाम मोरचा प्रतिनिधिमंडल के बर्दवान के हाटगोविंदपुर में राजनीति हिंसा के शिकार मोरचा कार्यकर्ताओं से मिलने व वहां के दौरे की जानकारी पुलिस-प्रशासन को काफी पहले ही दे दी गयी थी.
लेकिन वहां वाम मोरचा प्रतिनिधिमंडल को तृणमूल कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उन्हें हिंसा के शिकार वाम मोरचा कार्यकर्ताओं से मिलने से रोकने की कोशिश की गयी. आरोप के मुताबिक पुलिस-प्रशासन महज तृणमूल सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है. वाम मोरचा पुलिस और प्रशासन की निष्पक्ष भूमिका पालन की मांग करती है.
एसएससी मामला सुलझाने की मांग
इधर, स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) व टेट में उतीर्ण दो परीक्षार्थियों की मौत की घटना की निंदा करते हुए वाम मोरचा के आला नेता ने आरोप लगाया कि ऐसे परीक्षार्थियों की नौकरी के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा है. वे कई दिनों से अनशन कर रहे हैं. वाम मोरचा ने मांग की है कि बातचीत के जरिये राज्य सरकार जल्द से जल्द उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करे.