कोलकाता : तृणमूल सरकार को राज्य की सत्ता से बेदखल करने के लिए प्रदेश की जनता ने भाजपा को वोट किया है. बंगाल की जनता को तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार से बचाने के लिए इस सरकार की विदाई जरूरी है. इसका समर्थक, उसका वोटर ऐसा कुछ नहीं होता. जनता नेताओं के काम को देख कर उससे प्रभावित होती है. यह बात माकपा के वरिष्ठ नेता सुशांत घोष ने कही. वह गुरुवार को बारासात कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के लिए आये थे. वहां से निकलने के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बात की.
Advertisement
तृणमूल को सत्ता से हटाने के लिए भाजपा को वोट मिला : सुशांत घोष
कोलकाता : तृणमूल सरकार को राज्य की सत्ता से बेदखल करने के लिए प्रदेश की जनता ने भाजपा को वोट किया है. बंगाल की जनता को तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार से बचाने के लिए इस सरकार की विदाई जरूरी है. इसका समर्थक, उसका वोटर ऐसा कुछ नहीं होता. जनता नेताओं के काम को देख कर […]
उन्होंने कहा, मैं एक आम व्यक्ति के हिसाब से बोलता हूं कि इस बार के चुनाव में जिस प्रकार का नतीजा आया है. उससे पता चलता है कि हम जैसे नेताओं को जनता ने पसंद नहीं किया. हमलोगों ने चुनाव में केंद्र से बीजेपी को हटाने के लिए केंद्र से भाजपा हटाओ और बंगाल से तृणमूल को हटाओं का स्लोगन दिया था, लेकिन जनता ने स्लोगन को नहीं स्वीकारा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए भाजपा पर भरोसा जताया है. इसीलिए जनता भाजपा की तरफ चली गयी.
सुशांत घोष ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज ममता बनर्जी अपने धरने में खुद के ही खिलाफ बैठी हैं और उनके चहेते पुलिस अधिकारी सीबीआइ से बचने के लिए भागे फिर रहे हैं. उन्हें सीबीआइ खोज नहीं पा रहा है. बंगाल की जनता से यह शर्मनाक करतूत कैसे छिप सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement