एक एक्सप्रेस और 10 लोकल ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
Advertisement
सांतरागाछी स्टेशन पर दो जून को ट्रेन सेवा बाधित
एक एक्सप्रेस और 10 लोकल ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द सुबह छह बजे से शाम चार बजे (10 घंटे) तक बाधित रहेगी सेवा कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर रविवार (2 जून) दो 10 घंटे तक के लिए ट्रेन सेवा बाधित रहेगी. सुबह 6 […]
सुबह छह बजे से शाम चार बजे (10 घंटे) तक बाधित रहेगी सेवा
कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर रविवार (2 जून) दो 10 घंटे तक के लिए ट्रेन सेवा बाधित रहेगी. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन भी बंद रहेगा. इस दौरान 10 लोकल ट्रेनों के साथ एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. साथ ही दर्जनों ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन सहित उनका गंतव्य बदला गया है.
इस दौरान रद्द होनेवाली ट्रेनों में 12847/12848 हावड़ा-दीघा-हावड़ा सुपर एसी एक्सप्रेस, 38316/38309 मेचेदा-सांतरागाछी-मेचेदा लोकल, 38438/38453 पांसकुड़ा-हावड़ा-पांसकुड़ा लोकल, 38310/38305 मेचेदा-शालीमार-मेचेदा लोकल, 38401/38402 हावड़ा-पांसकुड़ा-हावड़ा लोकल, 38034 सांतरागाछी-शालीमार लोकल, 38315 शालीमार-मेचेदा लोकल और 38312 मेचेदा-हावड़ा लोकल हैं.
साथ ही 58004/58003 भद्रक-हावड़ा-भद्रक पैसेंजर हावड़ा के बजाय खड़गपुर स्टेशन तक ही जायेगी. 58016/58015 आद्रा-हावड़ा-आद्रा पैसेंजर हावड़ा स्टेशन के बजाय खड़गपुर स्टेशन तक ही चलेगी.
फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का असर दो जून की रात में रवाना होनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी पड़ेगा. 18645 हावड़ा-हैदराबाद इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 11.45 बजे की बजाय दोपहर 1.15 बजे, 12841 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 2.50 बजे के बजाय अपराह्न 3.35 बजे, 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 4.10 बजे की बजाय शाम पांच बजे, 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस अपने रवाना होने के निर्धारित समय रात 9.30 बजे की बजाय रात 11.55 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.
इसी तरह हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्पलेक्स से रवाना होनेवाली 2834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दो जून को रात 11.55 बजे के बजाय तीन जून को देर रात 1.30 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.
18615 हावड़ा-हटिया करिया योगा एक्सप्रेस 2 जून को अपने निर्धारित समय रात 10.10 बजे के बजाय तीन जून को देर रात 1 बजे रवाना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement