डीआरएम ने विभागीय जांच का दिया निर्देश, कहा- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
हावड़ा : रेलवे की लापरवाही के कारण सोमवार को हावड़ा स्टेशन पर एक महिला की जान जाते-जाते बची. सोमवार की सुबह उक्त महिला ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन से बाहर निकल रही थी तभी उसके सिर पर एक भारी-भरकम लोहे का फ्रेम आ गिरा. लोहे का फ्रेम सिर पर लगने से महिला लहूलुहान अवस्था में अचेत होकर फर्श पर जा गिरी. फर्श पर पड़ी महिला कराहती रही. जिसके बाद अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ अधिकारियों को दी.
अधिकारियों ने महिला की प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद उसे हावड़ा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का नाम बासुरा बेगम है. वह हुगली जिले के पूर्व केशवपुर की रहने वाली है. बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र केशल चंद्र के साथ हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. हालांकि इस दौरान महिला का पुत्र सुरक्षित बच गया. घटना के बाद फर्श पर लहूलुहान अवस्था में एक महिला को कराहते देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भारी रोष देखा गया.
घटना एक नंबर प्लेटफॉर्म के सामने स्थित एक नंबर निकास के पास घटी. ट्रेन से उतरने के बाद महिला स्टेशन से बाहर जाने के लिए स्टेशन के गेट नंबर एक के सब-वे की तरफ जा रही थी तभी उसके सिर पर एक भारी-भरकम लोहे के गेट का फ्रेम आ गिरा. फ्रेम ठीक उसके सिर पर आकर लगा. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले स्थान पर पहले एक लोहे का गेट हुआ करता था जिसे 1995-96 में हटा दिया गया था. गेट तो हटा दिया गया लेकिन ठेकेदार ने गेट का फ्रेम नहीं निकाला.
काफी वर्षों से जंग लगते-लगते फ्रेम सड़ गया था और शुक्रवार को भर-भरा कर गिर पड़ा. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल व अन्य विभागों को अधिकारियों ने महिला को तुरंत उपचार कराया. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल व महिला जीआरपी अधिकारियों के साथ महिला को रेलवे के एंबुलेंस से हावड़ा जनरल अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने महिला के सिर में चार टांका लगाने के बाद मरहम-पट्टी की. हावड़ा जनरल अस्पताल से महिला को आगे के इलाज व सीटी स्कैन के लिए बी आर सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना को हावड़ा रेलवे मंडल के मंडल प्रबंधक इशाक खान ने भी काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने घटना की विभागीय जांच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो.