कोलकाता: 21 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोलकाता जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से रविवार को सुरेंद्र नाथ कॉलेज सभागार में एक सभा की गयी. जिला युवा कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पार्षद मौसमी दे के नेतृत्व में यह सभा की गयी.
परिवहन मंत्री मदन मित्र, उपभोक्ता मामलो के मंत्री साधन पांडेय, विधायक तापस राय, तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष शंकु देव पांडा, प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सौमित्र खां सहित जिला के विभिन्न वार्डो के पार्षदों ने सभा को संबोधित किया तथा 21 जुलाई को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की अपील की. इस सभा में शामिल होने के लिए 45 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से एक विशाल जुलूस ब्रेवर्न रोड पेट्रोल पंप से निकाला गया.
जुलूस का नेतृत्व वरिष्ठ तृणमूल नेता सुरेश पांडेय, श्याम नारायण सिंह एवं उमाशंकर प्रसाद (हीरो) ने किया. जुलूस में संजय सिंह, विजय सिंह, अमित सोनकर, शैलेश सोनकर, भोला राय, सुशील शुक्ला, दीप नारायण सिंह, दशरथ साव, गणोश जोशी, दीना रावत, मुन्ना मंडल, रवि पांडेय, राहुल सिंह, गंगासागर पांडेय, शंकर साव, अजय राय चौधरी, रतन, गुड्डू सिंह आदि शामिल थे.