14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति की होगी जांच

सीबीआइ कर रही तैयारी कोलकाता : सीबीआइ अब सारधा घोटाले से जुड़े प्रभावशाली नेताओं की संपत्ति की जांच करेगी. सारधा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन, तृणमूल के निष्कासित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष व देवजानी मुखर्जी से पूछताछ में सीबीआइ को राज्य के कई प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम का पता चला है. सूत्रों के अनुसार इन […]

सीबीआइ कर रही तैयारी

कोलकाता : सीबीआइ अब सारधा घोटाले से जुड़े प्रभावशाली नेताओं की संपत्ति की जांच करेगी. सारधा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन, तृणमूल के निष्कासित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष व देवजानी मुखर्जी से पूछताछ में सीबीआइ को राज्य के कई प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम का पता चला है. सूत्रों के अनुसार इन प्रभावशाली लोगों में कई मंत्री व नेता भी शामिल हैं.

इन्हें पूछताछ के लिए बुलाने से पहले सीबीआइ अपना होमवर्क ठीक से करना चाहती है. इसके लिए सीबीआइ उन प्रभावशाली नेताओं की आमदनी व संपत्तियों का ब्यौरा हासिल करने का प्रयास कर रही है. जांच में लगे सीबीआइ अधिकारी इस बात की पड़ताल करेंगे कि सारधा ग्रुप के साथ संपर्क में रहनेवाले व उससे करोड़ों रुपये लेनेवाले इन प्रभावशाली नेताओं की आमदनी व संपत्ति में कितना मेल है.

सीबीआइ उन प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच भी करवायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुख्ता तथ्य हाथ लगने के बाद ही इन नेताओं व मंत्रियों को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. पूछताछ के दौरान उनसे सुदीप्त सेन से संपर्क व पैसे लेने के आरोप के बारे में मुख्य रूप से सवाल किये जायेंगे. पूछताछ की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें