Advertisement
बंगाल की संस्कृति में है भाईचारा
सुबह में सभा, शाम को शालीमार से निकली मुख्यमंत्री की पदयात्रा शालीमार से पिलखाना तक निकली पदयात्रा कुछ लोग दिल्ली से बंगाल में आकर कर रहे दंगे की राजनीति कोलकाता : बंगाल की संस्कृति भाईचारे में विश्वास करनेवाली है. ना हिंदू , ना मुस्लिम, मैं किसी के दंगे का समर्थन नहीं करती हूं. कुछ लोग […]
सुबह में सभा, शाम को शालीमार से निकली मुख्यमंत्री की पदयात्रा
शालीमार से पिलखाना तक निकली पदयात्रा
कुछ लोग दिल्ली से बंगाल में आकर कर रहे दंगे की राजनीति
कोलकाता : बंगाल की संस्कृति भाईचारे में विश्वास करनेवाली है. ना हिंदू , ना मुस्लिम, मैं किसी के दंगे का समर्थन नहीं करती हूं. कुछ लोग दिल्ली से आकर बंगाल में दंगे की राजनीति कर रहे हैं. बंगाल की जनता कभी इस तरह की हरकतों का समर्थन नहीं करेगी. हावड़ा के धुलागढ़ में यही हुआ, इनके उकसावे पर दो संप्रदाय आपस में भिड़ गये, लेकिन हमने उन्हें शांत कराया और सहायता की. हावड़ा सदर लोकसभा सीट के तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के समर्थन में हावड़ा के आंदूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं.
सभा के बाद मुख्यमंत्री शाम चार बजे हावड़ा के शालीमार इलाके के बीताइतल्ला से आयोजित पदयात्रा में शामिल हुईं. शालीमार से निकली पदयात्रा में तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के साथ, मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री राजीव बनर्जी, मंत्री अरूप राय, राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला शामिल हुए. इसके अलावे हावड़ा नगर निगम के कई पूर्व पार्षद व एमएमआइसी के साथ बड़ी तादाद में हावड़ा की जनता शामिल हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement