मालदा मंडल के साहिबगंज-भागलपुर खंड में 28 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य
कोलकाता : मालदा मंडल के साहिबगंज-भागलपुर खंड में लैलख, ममलखा, घोघा, एकचारी और कहलगांव स्टेशनों पर यार्ड के रीमॉडलिंग के तहत होनेवाले नन-इंटरलॉकिंग और गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. उक्त कार्य 28 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा. इस दौरान हावड़ा व सियालदह स्टेशनों से रवाना होनेवाली कई ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगीं. इस दौरान रद्द रहनेवाली ट्रेने इस प्रकार हैं.