कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हुई व 22 फरवरी को खत्म हुई थी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह नियम है कि परीक्षा के बाद 90 दिनों के अंदर नतीजे घोषित किये जायें.
Advertisement
मई के चाैथे सप्ताह में माध्यमिक के नतीजे
कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हुई व 22 फरवरी को खत्म हुई थी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह नियम है कि परीक्षा के बाद 90 दिनों के अंदर नतीजे घोषित किये जायें. अब परीक्षा के नतीजे मई के चाैथे सप्ताह में घोषित किये जायेंगे. यह जानकारी पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के […]
अब परीक्षा के नतीजे मई के चाैथे सप्ताह में घोषित किये जायेंगे. यह जानकारी पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने दी. उनका कहना है कि उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है.
सभी हेड एक्जामिनरों ने निर्देशानुसार काम किया है. बोर्ड के पास सभी परीक्षाओं के नतीजे पहुंच चुके हैं. बोर्ड नतीजे के लिए अभी कोई तिथि घोषित नहीं की जा सकती है. एक तय तिथि बाद में घोषित की जायेगी. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि सभी परीक्षार्थियों के अंक बोर्ड के पास पहुंच चुके हैं.
बोर्ड ने पेपर्स की दुबारा से पूरी जांच शुरू कर दी है, ताकि किसी भी छात्र के साथ अंकों को लेकर कोई गड़बड़ी न हो. उनके अधिकतम व न्यूनतम अंकों का तुलनात्मक अध्ययन किया जायेगा. उदाहरण के लिए अगर किसी छात्र ने सात विषयों में से छह में 70 से 90 प्रतिशत अंक हासिल किया हो, लेकिन सातवें विषय में बहुत कम अंक हासिल किया या फेल हो गया हो, तो उसके सभी पेपरों का दोबारा मूल्यांकन किया जायेगा.
कोई छात्र छह विषयों में फेल हो सकता है, लेकिन किसी एक विषय में काफी ऊंचे अंक हासिल करता है, तब भी दोबारा जांच की जायेगी. दोबारा जांच करने से कोई त्रुटि नहीं रहेगी.
इस पद्धति में पारदर्शिता बरतने के लिए कुछ साल पहले ही बोर्ड ने यह पद्धति शुरू की है. मार्किंग को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. दोबारा की गयी जांच प्रक्रिया पूरी होने पर ही मार्कशीट की प्रिंटिंग का काम शुरू किया जायेगा.
बोर्ड को अनिवार्य रूप से परीक्षा के बाद 90 दिनों के अंदर नतीजे घोषित करना है, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. पिछले साल नतीजे छह जून को घोषित किये गये थे. इस बार भी निर्धारित समय पर ही नतीजे घोषित किये जायेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.
इस साल माध्यमिक परीक्षा में 10,64,740 विद्यार्थी बैठे थे. सभी की उत्तर-पुस्तकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. अब इनकी दोबारा जांच की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement