11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी

हावड़ा : हावड़ा के लिलुआ स्थित कर्णिका अपार्टमेंट में रविवार को प्रभात खबर की ओर से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया. अमरजीत शाही (युवा वोटर) : गणतंत्र की आन-बान और शान के लिए मतदान करना अत्यंत जरूरी है. मेरा आग्रह है कि खुल कर वोट […]

हावड़ा : हावड़ा के लिलुआ स्थित कर्णिका अपार्टमेंट में रविवार को प्रभात खबर की ओर से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

अमरजीत शाही (युवा वोटर) : गणतंत्र की आन-बान और शान के लिए मतदान करना अत्यंत जरूरी है. मेरा आग्रह है कि खुल कर वोट करें. जनतंत्र से ही जनता की शक्ति निहीत है.
एस के बजाज : मतदान हर नागरिक का नैतिक अधिकार है, इस अधिकार से वंचित होना यह अपने लिए और अपने देश के लिए सही नहीं है. वोट प्रत्येक व्यक्ति को वोट करना चाहिए.
अमन सूद (नये वोटर) : काफी अच्छा लग रहा है कि संविधान से जो अधिकारी मुझे प्राप्त हुआ है उसका इस्तेमाल मैं देश के निर्माण में करने जा रहा हूं. मैं जानता हूं कि वोट के दिन मैं अपना एक घंटा देकर देश को अगले पांच साल तक के लिए एक स्थिर व मजबूत सरकार दे सकता हूं.
आदित्य (प्रथम वोटर) : मैं पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करने जा रहा हूं. मैं उसे ही वोट करुंगा जो देश के विकास के लिए कार्य करेगा.
अंकित (प्रथम वोटर) : यह सुनकर दुख होता है कि कुछ लोग मतदान से ज्यादा अपने व्यक्तिगत कार्यों को अहमियत देते हैं. मेरा मानना है कि देश के निर्माण में हर एक वोट जरूरी है.
शलभ दीक्षित : मतदान के दिन को ज्यादातर लोग छुट्टी के रूप में मनाना पसंद करते हैं, लेकिन मेरा ऐसे लोगों से आग्रह है कि मतदान को छुट्टी नाम समझकर उसे देश की ड्यूटी समझकर वोट करें.
पूजा सूद : महिला मतदाताओं से आग्रह है कि मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें.
सरला कक्कड़ : महिलाओं को सियासत के प्रति जागरूक होकर मतदान में हिस्सा लेने से समाज में बदलाव आयेगा. यदि समाज को जागरूक बनाना है, तो गृहिणियों को जागरूक करना होगा.
डॉ नम्रता त्रिवेदी : एक बेहतर सरकार चुन कर आये इसके लिए ज्यादा संख्या में मतदान करना होगा.
कमल सिंह : जो योग्य हो उसे ही वोट करें. शिक्षा का अभाव के कारण भी लोग वोट के प्रति उदासीन होते हैं.
विनोद शर्मा : हर व्यक्ति को वोट करना चाहिए. युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें. यदि पड़ोस में कोई असहाय व्यक्ति है तो उसे मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
अवधेश सिंह : जब ज्यादा संख्या में जनता घरों से वोट करने निकलेगी तो फर्जी मतदान पर लगाम लगेगा.
सुनील सिंह : चुनाव को लोकतंत्र के पर्व के रूप में मनाये. ऐसे लोगों को वोट करें जो देश के विकास के लिए कार्य करें.
रंजीत सिरोइया : लोग तो मतदान करना चाहते हैं लेकिन उनका नाम मतदान सूची से गायब कर दिया जाता है. ऐसे कई लोग हैं जिनका बार-बार पर्चा भरने के बाद भी वोटर सूची में नहीं चढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें