कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर बंगाल आ रहे हैं. मालदह के बाद अब वह उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में सभा करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल को वह दीपा दासमुंशी के समर्थन में रायगंज में सभा करेंगे. इधर राज्य भाजपा के मुताबिक उसी दिन दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा है.
लिहाजा एक ही दिन, एक ही राज्य में दोनों की सभा को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें रहेंगी. भाजपा के बाद कांग्रेस भी बंगाल में अपना पूरा दमखम लगा रही है. गत 23 मार्च को मालदह के चांचल में श्री गांधी ने सभा की थी. सभा में उमड़ी भीड़ को देख कर वह खासा उत्साहित हुए थे. भीड़ की तस्वीर का इस्तेमाल कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में भी किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल को श्री गांधी ने रायगंज में सभा करने की इच्छा प्रकट की है. इस सीट पर कांग्रेस अपना पूरा जोर लगा रही है. वाममोर्चा के साथ गठबंधन न होने के पीछे इस सीट की बड़ी भूमिका है. श्री गांधी रायगंज के अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में और आठ सभाएं कर सकते हैं. इसके बाद की सभा मुर्शिदाबाद में हो सकती है.
प्रधानमंत्री भी राज्य में सात से आठ सभाएं कर सकते हैं. सिलिगुड़ी व कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा के बाद वह बालुरघाट में सभा करेंगे. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि एक ही दिन करीब के दो जिलों में दो वीवीआइपी को एकसाथ सभा की अनुमति मिलने की संभावना कम है.