10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से चुराये गये 40 लाख गोपालगंज से बरामद

कोलकाता की प्लास्टिक फैक्टरी का अकाउंटेंट है आरोपी गोपालगंज के सिधवलिया स्थित आरोपी के ससुराल में छापेमारी घर के बर्तन में छुपा रखी थी चोरी की रकम आरोपी के साथ ही परिजन फरार कोलकाता/गोपालगंज : कोलकाता पुलिस ने बिहार के गोपालगंज में सिधवलिया स्थित गंगवा गांव से स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर चोरी […]

कोलकाता की प्लास्टिक फैक्टरी का अकाउंटेंट है आरोपी

गोपालगंज के सिधवलिया स्थित आरोपी के ससुराल में छापेमारी

घर के बर्तन में छुपा रखी थी चोरी की रकम

आरोपी के साथ ही परिजन फरार

कोलकाता/गोपालगंज : कोलकाता पुलिस ने बिहार के गोपालगंज में सिधवलिया स्थित गंगवा गांव से स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर चोरी के 38 लाख 95 हजार 500 रुपये बरामद किये हैं. हालांकि पुलिस टीम देखकर प्रमुख आरोपी के साथ ही परिजन फरार हो गये. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के बड़ाबाजार में एक प्लास्टिक गोदाम से 40 लाख रुपये चोरी हो गयी थी. बड़ाबाजार थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया कि विकास कुमार सिंह बड़ाबाजार में मंटू अग्रवाल की प्लास्टिक फैक्टरी के दफ्तर में अकाउंटेंट के पद पर तैनात था. 30 मार्च को फैक्टरी के लॉकर से 40 लाख रुपये निकाल कर वह गायब हो गया है. इस शिकायत के बाद सब इंस्पेक्टर ऋषि देव सिंह के नेतृत्व में बड़ाबाजार थाने की पुलिस टीम बिहार में सीवान स्थित विकास सिंह के घर पर मंगलवार को छापेमारी की.

वहां से पता चला कि विकास सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में अपने ससुराल में बादशाह सिंह के यहां छिपा है. उसके बाद पुलिस टीम सिधवलिया पहुंची. छापेमारी में पुलिस ने घर से बर्तन में छिपाकर रखे गये 38 लाख 95 हजार 500 रुपये जब्त किये. पुलिस विकास की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें