11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर से मजार तक, घर से बाजार तक लगा रहे हाजिरी

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला में बढ़ रही गर्मी के साथ चुनावी सरगर्मी भी काफी तेज हो गयी है. आगमी 12 मई को जिले में मतदान है. राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी साख बचाने और बनाने के लिए जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के कंधों पर डाल चुकी है. चुनावी माहरथी प्रेस्टिज फाइट के लिए कड़ी धूप में मंदिर से […]

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला में बढ़ रही गर्मी के साथ चुनावी सरगर्मी भी काफी तेज हो गयी है. आगमी 12 मई को जिले में मतदान है. राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी साख बचाने और बनाने के लिए जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के कंधों पर डाल चुकी है. चुनावी माहरथी प्रेस्टिज फाइट के लिए कड़ी धूप में मंदिर से मजार, घर-घर से बाजार तक पहुंच रहे हैं. लोगों से घर-घर जाकर अपील कर रहे हैं कि वोट उनकी पार्टी के पक्ष में करें. उन्हें विजयी बनाये और सेवा करने का मौका दें.

गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में मेदिनीपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस ने सबंग के पूर्व विधायक व राज्यसभा सांसद मानस रंजन भुईंया को उतारा है, वहीं भाजपा ने खड़गपुर सदर के विधायक व भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष को उतारा है. वाममोरचा ने विप्लव भट्ट को अौर कांग्रेस ने शंभु चटर्जी को अपना उम्मीदवार बनाया है. मेदिनीपुर सीट अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र हैं. दांतन, कोशियाड़ी, खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, खड़गपुर ग्रामीण, मेदिनीपुर अौर एगरा. यहां कुल 18,89,272 मतदाता हैं.
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार व बांग्ला फिल्म अभिनेत्री संध्या राय विजयी हुई थीं. तृणमूल उम्मीदवार संध्या राय को 581806 मत, भाकपा उम्मीदवार प्रबोध पंडा को 395194 मत, भाजपा उम्मीदवार प्रभाकर तिवारी को 180071 अौर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ बिमल राज को 48914 मत हासिल हुए थे. मेदिनीपुर लोकसभा सीट 1991 से लेकर 2001 तक भाकपा के कब्जे में रहा. 1991 से लेकर 1999 तक मेदिनीपुर के सांसद इंद्रजीत गुप्त रहे अौर 2001 से लेकर 2009 तक प्रबोध पंडा सांसद बने रहे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार संध्या राय ने 188666 मत के अंतराल से चुनाव जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें