कोलकाता: शराब के नशे में पुलिस कियास्क के पास एक कांस्टेबल की पिटाई करने के आरोप में लेक थाने के अधिकारियों ने एक मनचले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम दिव्येंदु दास (32) है.
वह जोधपुर पार्क का रहने वाला है. पेशे से वह साउथ सिटी मॉल में एक गाड़ी का चालक है. इस मामले में पुलिस उसके दूसरे साथी बापी साहा को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है, जबकि पीड़ित कांस्टेबल का नाम अरुण सरकार (55) है. घटना के बाद उन्होंने लेक थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
पीड़ित कांस्टेबल ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह साउथ सिटी मॉल के पास सोमवार रात को ड्यूटी कर रहे थे. इसी समय दो युवक उसके पास से गुजरे और उसे देखकर अश्लील बातें कर गालियां देने लगे.
नशे के हालत में होने के कारण शुरुआत में दोनों की बातों को दरकिनार किया गया, लेकिन गाली-गलौज जारी रहने के कारण अरुण सरकार नामक उस कांस्टेबल ने जब विरोध किया तो दोनों युवकों ने उस पुलिस कर्मी की पिटाई शुरू कर दी.
पिटाई करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिये. इसे देख कर वहां मौजूद दूसरा कांस्टेबल साथी की मदद के लिए वहां पहुंचा और उसमें से एक युवक को दबोच लिया.
इस घटना के बाद आसपास के थाने से पुलिस कर्मी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन इसी बीच मौका देख कर उसमें से एक बदमाश युवक वहां से भाग निकला. फरार युवक बापी साहा की तलाश की जा रही है.