कोलकाता : आवास योजना के तहत देशभर में गरीबों को मुफ्त में मुहैया कराये जा रहे आवासों के निर्माण और आवंटन के मामले में पश्चिम बंगाल अग्रणी रहा है. राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल ग्रामीण गरीबों को आवास प्रदान करने के मामले में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिसे तृणमूल कांग्रेस सरकार बांग्ला आवास योजना (बीएवाई) के तहत प्रदान करती है.
रिपोर्ट के अनुसार, अब तक (2018), राज्य में इस योजना के तहत 11,24,842 घर बनाये गये हैं. काम शुरू करने से पहले, राज्य भर में एक सर्वेक्षण किया गया था. उस सर्वेक्षण के अनुसार, 3,920 ग्रामीण परिवार बेघर पाये गये. पहले उन्हें आवास प्रदान किया गया है. विभाग की ओर से बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य 5.86 लाख है, जिसमें से 3,13,927 का निर्माण किया गया है. बाकी का निर्माण मार्च 2019 तक हो जायेगा.