कोलकाता/प्रयागराज : कुंभ का आयोजन अद्वितीय है, यह आयोजन ईश्वर कीकृपा और प्रशासन की व्यवस्था की बदौलत अद्भुत रूप से संपन्न हो रहा है. हम मन को विकृतियों से मुक्त करने हेतु कुंभ में आते हैं. अमानवीय, सामाजिक मान्यताओं से विरुद्ध और विकृत विचारों से मन को मुक्त करना ही कुंभ के आयोजन का उद्देश्य है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कुंभ मेला के सेक्टर 18 के परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय ‘संस्कृति विद्वत कुंभ’ का उद्घाटन करने के उपरांत व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि हृदय को स्वच्छ कर, अध्यात्म का पाठ सीखकर ईश्वर से अपने को जोड़ने का प्रयास ही मन से विकृतियों को निकालना है. कष्ट सहकर हृदय में पाली हुई पवित्र भावनाओं पर विजय पाना ही कुंभ का मर्म है, कुम्भ हमें बहुत कुछ देता है.
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत, बाजार नहीं बल्कि परिवार है और यही भारतीय संस्कृति का आधार है. ‘संस्कृति विद्वत कुंभ’ संत, शासन, प्रशासन और साहित्यकारों का संगम है, ताकि संगम के तट से राष्ट्र को एक दिशा मिल सके, जिससे इस देश का संगम बना रहे, तीन दिन उसी पर चिंतन होगा.
संगम से जो यात्रा निकलेगी वह सबके साथ और सबके विकास की होगी, जिससे हमारा राष्ट्र समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि आज भारत में श्रेष्ठ चरित्र निर्माण करने की आवश्यकता है, देव भक्ति के साथ देश भक्ति दिलों में जगाने की जरूरत है.
उन्होंने विद्वत कुंभ के मंत्र से युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि भारत को ’क्रिएटिव इंडिया, इनोवेटिव इंडिया’ बनाना है इसके लिये सभी को एकजुट होने की जरूरत है. भारत के पास अपार बौद्धिक संपदा है बस इसका उपयोग सही दिशा में करना होगा यही संदेश आज इस मंच से लेकर जायें.