कोलकाता : विधाननगर के राजारहाट स्थित विश्व बांग्ला कॉन्वेंशन सेंटर के चार नंबर गेट के अंदर स्थित एक होटल में गुरुवार शाम अचानक आग लग गयी. आग लगने से वहां ठहरे लोग भयभीत हो गये. तुरंत घटना की जानकारी दमकल को दी गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल के दो इंजन पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पाया.
दमकल सूत्रों के मुताबिक, घटना शाम 5.30 बजे की है. आग होटल के नौ मंजिले पर लगी थी. बताया जाता है कि इस दौरान विश्व बांग्ला कॉन्वेंशन सेंटर में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का कार्यक्रम चल रहा था जहां सीएम सहित तमाम उद्योगपति उपस्थित थे. दमकल अधिकारियों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. तुरंत आधे घंटे के अंदर ही उसे बुझा दिया गया. इसमें किसी तरह के हताहत की कोई सूचना नहीं है.