11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : अगर निरपराध हैं तो सामना करें : शिवराज

कोलकाता : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में बदलाव की बयार चल रही है. लोग इस सरकार के कुशासन से मुक्ति पाना चाहते हैं. उनके लिए भाजपा विकल्प बनकर उभरी है. यही वजह है कि ममता बनर्जी […]

कोलकाता : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में बदलाव की बयार चल रही है. लोग इस सरकार के कुशासन से मुक्ति पाना चाहते हैं. उनके लिए भाजपा विकल्प बनकर उभरी है.

यही वजह है कि ममता बनर्जी घबड़ायी हुई हैं और भाजपा के नेताओं को रोकने के लिए कभी हेलीकॉप्टर के उतरने की मंजूरी नहीं दे रही हैं तो कभी सभा पर रोक लगा रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं भ्रष्ट और दागदार लोगों को संरक्षण देते हुए उनको बचाने का काम कर रही हैं.

उन्होंने राजीव कुमार का हवाला देते हुए कहा कि अगर वह भ्रष्ट नहीं हैं तो सीबीआइ के सामने हाजिर होने से क्यों बचना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का यह दोहरा चरित्र है जो लोगों के सामने आ गया है.
वह भाजपा नेताओं का हेलीकॉप्टर रोकने का प्रयास करेंगी तो हमलोग सड़क के रास्ते आयेंगे और यहां सभा करेंगे. गाड़ी रोकेंगी तो साइकिल से आयेंगे, लेकिन आयेंगे जरूर. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह परिवार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. प्रधानमंत्री जब नकेल कस रहे हैं तो सारे दागदार लोग एक दूसरे का हाथ थाम कर सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश की जनता के सामने इन लोगों का चेहरा साफ हो गया है. यह तय है कि जनता उनको दुबारा सत्ता में नहीं लायेगी. उन्होंने बंगाल में हो रहीं राजनैतिक हत्याओं का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा शासित तीन राज्यों में चुनाव हुए, लेकिन वहां एक भी हत्या नहीं हुई, लेकिन बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान तकरीबन एक सौ लोगों की हत्या हो गयी है. इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है इस सरकार को बदलना.
मां काली का दर्शन करने पहुंचे शिवराज
कोलकाता : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ काली घाट स्थित मां काली के दरबार में पहुंचे और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के नेता इरशाद अहमद भी थे. दर्शन करने के बाद शिवराज ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मां काली से बंगाल में अमन चैन और शांति के साथ लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्रार्थना की, क्योंकि आज बंगाल में दमघोंटू माहौल है और हर पल लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.
शिवराज सिंह के मां काली दर्शन के बाद शाम को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कालीघाट पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ मां काली की पूजा-अर्चना करते हुए पश्चिम बंगाल को तृणमूल कांग्रेस से निजात दिलाने की प्रार्थना की.
बेलूड़ मठ पहुंचे शिवराज : हावड़ा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम बेलूड़ मठ पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. इस दौरान उन्होंने बेलूड़ मठ के मुख्य महाराज से मुलाकात की आैर उनका आर्शीवाद लिया. इसके बाद उन्होंने यहां की मंगल आरती में भी हिस्सा लिया. उनके स्वागत के लिए बाली मंडल के कई भाजपा नेता वहां मौजूद थे. श्री सिंह शुक्रवार सुबह की मंगल आरती भी देखेंगे और दोपहर करीब एक बजे यहां से रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें