कोलकाता : आइआइटी, खड़गपुर के एंट्रेप्रेन्योरशिप सेल ने एनुअल ग्लोबल बिजनेस मॉडल कंपटीशन ‘एम्प्रेसेरियो’ का आयोजन किया. यह आयोजन प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल कंपीटिशन (आइबीएमसी) के सहयोग से आयोजित किया गया. स्टैनफोर्ड, हार्वर्ड व ब्रिघम यूनिवर्सिटी इस कार्यक्रम के को-होस्ट रहे. इसमें आइआइटी, खड़गपुर के विद्यार्थियों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया.
Advertisement
आइआइटी खड़गपुर का ग्लोबल बिजनेस मॉडल कंपटीशन
कोलकाता : आइआइटी, खड़गपुर के एंट्रेप्रेन्योरशिप सेल ने एनुअल ग्लोबल बिजनेस मॉडल कंपटीशन ‘एम्प्रेसेरियो’ का आयोजन किया. यह आयोजन प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल कंपीटिशन (आइबीएमसी) के सहयोग से आयोजित किया गया. स्टैनफोर्ड, हार्वर्ड व ब्रिघम यूनिवर्सिटी इस कार्यक्रम के को-होस्ट रहे. इसमें आइआइटी, खड़गपुर के विद्यार्थियों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया. ‘एम्प्रेसेरियो’ के तहत सभी […]
‘एम्प्रेसेरियो’ के तहत सभी श्रेणियों में जो बेस्ट एंट्री होगी, उसको एक ट्रिप स्पॉन्सर की जायेगी. बेस्ट एंट्री वाले को आइबीएमसी 2019 के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया जायेगा. इसका फाइनल आयोजन विदेश में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता का फिनाले शनिवार को आइसीसीआर में किया गया. यहां 1500 टीमों में से 28 टीमों का चयन किया गया. फाइनल 28 टीमों ने जजों के सामने अपने हुनर प्रदर्शित किये.
जज के रूप में ब्लूम वेन्चर्स के निदेशक साजिथ पाई, टीआइइ, कोलकाता के अध्यक्ष विरेश ओबेराय व अन्य शामिल रहे. इस प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट को मेंटरशिप के अलावा अन्य तरीके से भी काफी सहयोग किया गया. ‘एम्प्रेसेरियो’ में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को टीआइई, एनइएन जैसे संगठनों द्वारा सपोर्ट किया गया व इनके मेंटरों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान स्टार्ट अप के लिए जरूरी बातों को समझाया गया. प्रत्येक एंट्री को लगभग 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीतने का समान अवसर दिया गया. इनक्यूबेशन मनी भी इनको दी जायेगी. इससे पहले ‘एम्प्रेसेरियो’ कलकत्ता एंजेल्स, विलग्रो, इंडियन एंजेल नेटवर्क व अन्य कंपनियों के सहयोग से लॉन्च किया गया था.
आइआइटी, खड़गपुर का एंट्रेप्रेन्योरशिप सेल, छात्रों का एक ऐसा संगठन है, जो भारत के कॉलेज विद्यार्थियों के बीच उद्यमी बनने के महत्वाकांक्षा को प्रोत्साहित करता है.
‘एम्प्रेसेरियो’ में स्टार्टअप विजेताओं में प्रोडक्ट एंड सर्विसेस में मिनियन लैब्स, सोशल में एेक्या ऑर्गेनिक्स, उपविजेता श्रेणी में प्रोडक्ट एंड सर्विसेस में क्वायत मेडिकल्स, सोशल में मोनोषा बायोटेक के नाम घोषित किये गये.
सोशल श्रेणी में मोस्ट इनोवेटिव आइडिया में नीर एग्रीवेन्चर्स को विजेता घोषित किया गया. मोस्ट इनोवेटिव आइडिया में, प्रोडेक्ट एंड सर्विसेस कैटेगरी में स्टार्टून लैब्स को चुना गया. इसके अलावा बेस्ट आइआइटी खड़गपुर एंट्री में लूहीजाइन को चुना गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement