हुगली : छह फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तारकेश्वर आ रही हैं. वह यहां पर बिजली भट्ठी और ग्रीन यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगी. उनके आने की खबर से हुगली जिला प्रशासन तत्पर हो गया है. मुख्यमंत्री तारकेश्वर के बालीगुड़ी इलाके में ब्लॉक एनिमल हसबेंडरी हॉस्पिटल के निकट मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी. सभा स्थल का प्रशासनिक तौर पर निरीक्षण किया जा चुका है.
हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इशानी पाल, मंत्री असीमा पात्र, जिला परिषद के सभापति महबूब रहमान आदि सभास्थल का मुआयना कर चुके हैं. 2011 में राज्य की सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तारकेश्वर में 1 जून 2017 को प्रशासनिक बैठक करने के लिए यहां आयी थीं और जनसभा भी की थी. इस सभा के दौरान ही उन्होंने तारकेश्वर उन्नयन परिषद की घोषणा की थी. तारकेश्वर में विकास का कार्य शुरू हुआ आैर अब विद्युत भट्ठी और ग्रीन यूनिवर्सिटी का यहां शिलान्यास करेंगी.