14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 माह बाद खुला चाय नीलामी केंद्र

जलपाईगुड़ी: मंगलवार से जलपाईगुड़ी के उत्तर बंगाल चाय नीलाम केंद्र में फिर से चाय की नीलामी शुरू हुई. सुबह 10 बजे से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चाय की नीलामी शुरू हुई. 23 हजार 382 किलो चाय नीलामी का लक्ष्य रखा गया था. चाय की नीलामी के लिए विभिन्न बॉटलीफ फैक्टरी, छोटे चाय बागान व […]

जलपाईगुड़ी: मंगलवार से जलपाईगुड़ी के उत्तर बंगाल चाय नीलाम केंद्र में फिर से चाय की नीलामी शुरू हुई. सुबह 10 बजे से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चाय की नीलामी शुरू हुई.

23 हजार 382 किलो चाय नीलामी का लक्ष्य रखा गया था. चाय की नीलामी के लिए विभिन्न बॉटलीफ फैक्टरी, छोटे चाय बागान व एक बड़े चाय बागान से चाय भेजी गयी. आज कुल 14 हजार 533 किलो चाय की बिक्री हुई. साहब बाड़ी के बनर्जी राइस मिल के बॉटलीफ फैक्टरी की चाय सबसे अधिक कीमत 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हुई. नीलामी में 28 क्रेता हिस्सा शामिल हुए थे.

छह महीने नीलामी बंद रहने के बाद फिर से चाय की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से चाय व्यवसायियों में खुशी है. पांच नवंबर 2013 को आखिरी बार यहां चाय की नीलामी हुई थी. नॉर्थ बंगाल टी ऑक्शन सेंटर के अधिकारी प्रताप राउत ने बताया कि चाय की अगली नीलामी एक जुलाई को होगी. नीलामी केंद्र के कार्यकारी कमेटी के सचिव निरंजन कुमार बसु ने बताया कि नीलामी में और ज्यादा चाय भेजने के लिए 27 जून को जिला शासक कार्यालय में चाय बागान के प्रबंधकों को लेकर एक बैठक की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें