कोलकाता : प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को पार्टी दफ्तर में होगी. बैठक में कोर कमेटी के सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी, प्रताप बनर्जी, देवश्री चौधरी के अलावा बालू दा समेत प्रदेश भाजपा के 13 सदस्यीय कोर कमेटी के तकीबन सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे.
जानकारी के अनुसार इस बैठक में पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और सह प्रभारी अरविंद मेनन के भी मौजूद रहने की बात है.