Advertisement
हावड़ा : खाई में गिरी बस, दर्जनों तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी
हावड़ा : ब्रिगेड सभा संपन्न होने के बाद जंगीपुर लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं से भरी बस डोमजूर थाना अंतर्गत दक्षिण दांड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस हादसे में 36 कार्यकर्ता जख्मी हो गये. सभी को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. करीब 11 की हालत गंभीर बतायी गयी है. उन्हें […]
हावड़ा : ब्रिगेड सभा संपन्न होने के बाद जंगीपुर लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं से भरी बस डोमजूर थाना अंतर्गत दक्षिण दांड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस हादसे में 36 कार्यकर्ता जख्मी हो गये.
सभी को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. करीब 11 की हालत गंभीर बतायी गयी है. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
बताया जा रहा है कि बस के सामने एक वाहन अचानक आने के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया आैर वह खाई में जाकर गिरी. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. घायलों को पहले डोमजूर अस्पताल व फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना की खबर पाकर विधायक व मंत्री राजीव बनर्जी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement