कोलकाता. आमरी (एएमआरआइ) अस्पताल में भागीदार कंपनी समूह श्रची ने इमामी के साथवाले इस संयुक्त उद्यम से निकलने की योजना बनायी है. मामले से जुड़े सूत्र ने बताया कि हमने आमरी संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने की योजना बनायी है.
इस संबंध में अभी विचार-विमर्श जारी है. उन्होंने बताया कि श्रची समूह ने इस संयुक्त उद्यम से निकलने की योजना बनायी है. दिसंबर 2010 के दौरान अस्पताल की ढाकुरिया शाखा में आग लगने की घटना से इसका कोई संबंध नहीं है.
इस घटना में 91 मरीजों की मृत्यु हो गयी थी. हालांकि आधिकारिक प्रवक्ता ने इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया. उल्लेखनीय है कि श्रची समूह की ओर से रवि टोडी अकेले निदेशक मंडल में प्रतिनिधि हैं और इस संयुक्त उद्यम में उनकी 33 फीसद हिस्सेदारी है.