19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, चुनाव आयोग ने सभी जिलाधिकारियों व रिटर्निंग ऑफिसरों की बुलायी बैठक

कोलकाता : पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गयी हैं. पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा केंद्रों के 77 हजार बूथों पर शांतिपूर्वक और सुचारू तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग भी तत्पर है. मंगलवार को राज्य चुनाव […]

कोलकाता : पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गयी हैं. पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा केंद्रों के 77 हजार बूथों पर शांतिपूर्वक और सुचारू तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग भी तत्पर है. मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में जिला चुनाव अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है.
जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि राज्य के 21 जिलों में 42 लोकसभा केंद्र हैं, इसीलिए इन सभी जिलों के जिला शासकों समेत 42 लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफिसरों को लेकर यह बैठक होगी. चुनाव आयोग की ओर से इन्हें प्रशिक्षण देकर दक्षता जांचने के लिए इस साल परीक्षाएं आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है.
इन तमाम पहलुओं पर विस्तार से बातचीत और समस्याओं को समझने के लिए मंगलवार को बैठक होगी. इस दौरान प्रत्येक जिले की परिस्थितियों और हालात पर आयोग विवेचना करेगा. सोमवार को आयोग सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जल्द ही चुनाव आयोग का फुल बेंच कोलकाता का दौरा करनेवाला है.
मंगलवार की बैठक के दौरान इस पर भी चर्चा होगी. हालांकि आयोग की फुल बेंच का दौरा कब होगा, यह अभी तय नहीं है. बताया गया है कि प्रत्येक बूथ पर तैनात होनेवाले अधिकारियों को आयोग की ओर से विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें