Advertisement
कोलकाता : पैंगोलिन की तस्करी करते दो गिरफ्तार
कोलकाता : वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की रात हावड़ा के आंदुल इलाके से विरल प्रजाति के एक पैंगोलिन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम कार्तिक खटिक और गुरुपद काजी है. दोनों को शनिवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में […]
कोलकाता : वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की रात हावड़ा के आंदुल इलाके से विरल प्रजाति के एक पैंगोलिन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम कार्तिक खटिक और गुरुपद काजी है.
दोनों को शनिवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, उक्त विरल प्रजाति के पैंगोलिन को यूपी से बंगाल में तस्करी के लिए लाया जा रहा था. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली. उसी आधार पर अधिकारियों की टीम ने आंदुल के एनसीपाल रेल गेट इलाके के पास छापेमारी की जहां से पैंगोलिन के साथ दोनों तस्कर को दबोच लिया गया.
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि विरल प्रजाति का यह पैंगोलिन विलुप्त के कगार है. यह बंगाल के बाकुड़ा और पुरुलिया जिले में पाया जाता है. प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे यूपी से बंगाल में हावड़ा के आंदुल में एक ठिकाने पर तस्करी के लिए ला रहे थे. इधर इन दोनों के जरिए पुलिस इनके साथ जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement