Advertisement
रायगंज : दो हजार लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट
रायगंज : बुधवार सुबह आबकारी विभाग की ओर से की गयी छापेमारी में दो हजार लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया. साथ ही चुलाई शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया. हालांकि घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उत्तर रायगंज थाना के बीरघई ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में दिनाजपुर […]
रायगंज : बुधवार सुबह आबकारी विभाग की ओर से की गयी छापेमारी में दो हजार लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया. साथ ही चुलाई शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया. हालांकि घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
उत्तर रायगंज थाना के बीरघई ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में दिनाजपुर व मालदा जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने छापेमारी की. पूरी कार्यवाही दिनाजपुर जिला आबकारी विभाग के सुपरिंडेंटेट तपन कुमार माइती की अगुवाई में की गयी.
सुपरिंडेंटेट तपन कुमार माइती ने बताया कि रूटीन अभियान के तहत कार्यवाही की गयी है. जहरीली शराब में कोलकाता में 12 लोगों के मौत की घटना के बाद पूरे राज्य में चुलाई शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान दिन-रात जारी रखा जा रहा है.
आबकारी विभाग और पुलिस की टीम को झेलनी पड़ी दुर्गति
मालदा : चुलाई शराब के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस की टीम को दुर्गति झेलनी पड़ी. बुधवार दोपहर को गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर इंगलिश बाजार थाना पुलिस और आबकारी का संयुक्त दल कोतवाली ग्राम पंचायत के बज्रपुर, कुमारपुर, देवकीपाड़ा इलाके में छापामारी के लिये निकला था. लेकिन गांव में घुसने के रास्ते को काट दिया गया था और जगह-जगह पेड़ की मोटी डालें काटकर गिरा दी गयी थी. कई जगह पर ईंट-पत्थर भी सड़क पर डाल दिया गया था.
आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों की इस हरकत के बावजूद अभियान चलाया गया और चुलाई शराब के 11 ठेकों को ध्वस्त कर दिया गया. अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरणों को खटाल और झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था. लेकिन आबकारी और पुलिस ने उसे खोज निकाला.
करीब तीन हजार लीटर चुलाई शराब, बड़ी मात्रा में सड़ाया हुआ गुड़ और गुड़ का रस नष्ट किया गया. हालांकि इस अभियान की भनक पाकर अवैध शराब कारोबारी इलाके से भाग निकले थे. अभी तक आबकारी विभाग के अभियान में पूरे जिले में करीब दस हजार लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया है और 15 से ज्यादा अवैध शराब के ठेकों को तोड़ डाला गया है. इस बीच तीन लोगों को अवैध शराब की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement