Advertisement
बच्चों में एड्स संक्रमण रोकने में बंगाल अव्वल: मुख्यमंत्री
कोलकाता : शनिवार को ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि इस जानलेवा बीमारी के रोकथाम में पश्चिम बंगाल पूरे देश में शीर्ष पर है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से कहा, ‘आज विश्व एड्स दिवस है. मां-बाप से बच्चों में इस संक्रमण की […]
कोलकाता : शनिवार को ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि इस जानलेवा बीमारी के रोकथाम में पश्चिम बंगाल पूरे देश में शीर्ष पर है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से कहा, ‘आज विश्व एड्स दिवस है. मां-बाप से बच्चों में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सबसे अच्छा काम किया है.
केंद्र सरकार की संस्था नेशनल एड्स ऑर्गेनाइजेशन (नैको) ने 2017-18 वित्त वर्ष में पश्चिम बंगाल सरकार को इस क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए सम्मानित किया है. इस साल एड्स दिवस का मुख्य लक्ष्य था प्रीवेंशन आॅफ पैरंट चाइल्ड ट्रांसमिशन आॅफ एचआइवी यानी मां-बाप से बच्चों में संक्रमण की रोकथाम.
इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल में 16.5 लाख महिलाओं को सुरक्षित तरीके से प्रसव के दौरान बच्चे का जन्म कराया गया है. इसके साथ ही जो भी महिलाएं एचआइवी संक्रमित मिलीं, उनका पूरा इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया गया है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement