19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में जलांतक रोग का आतंक अस्पताल में दाखिला को उमड़ी भीड़

गाय में रेबीज रोग पाये जाने पर उसके दूध से बने प्रसाद खाने वाले गांव के सभी आतंकित 17 नवंबर को गांव में बड़े ठाकुर पूजा के उपलक्ष्य में गाय के दूध से प्रसाद बनाया गया था कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थानांतर्गत प्रिथिबा ग्राम पंचायत के जेशोर घोषपाड़ा इलाके में पिछले […]

  • गाय में रेबीज रोग पाये जाने पर उसके दूध से बने प्रसाद खाने वाले गांव के सभी आतंकित
  • 17 नवंबर को गांव में बड़े ठाकुर पूजा के उपलक्ष्य में गाय के दूध से प्रसाद बनाया गया था
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थानांतर्गत प्रिथिबा ग्राम पंचायत के जेशोर घोषपाड़ा इलाके में पिछले कुछ दिनों से रेबीज (जलांतक) रोग का आतंक फैला हुआ है. रोग के डर से सौ के करीब लोगों की भीड़ अस्पताल में दाखिले को उमड़ पड़ी है.
शनिवार को रेबीज रोग से बचने के लिए इलाके के प्रीतम घोष, सुबीर घोष, रबि घोष, पापाई घोष, शुभ्र घोष समेत गांव के अधिकांश लोग हाबरा अस्पताल पहुंच गये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 17 नवंबर को गांव में बड़े ठाकुर पूजा के उपलक्ष्य में गाय के दूध से प्रसाद बनाया गया था. पूजा के एक दिन बाद ही गाय को पशु चिकित्सक से दिखाया गया. जांच के दौरान पता चला कि गाय को रेबीज रोग हुआ है.
इसके बाद ही उस गाय के दूध से बने प्रसाद खाने वाले पूरे गांव के लोगों में आतंक फैल गया. डर से लोग तुरंत अस्पताल में दाखिला लेने लगे. इधर अस्पताल के अधीक्षक ने साफ तौर पर गांव के लोगों को न घबराने की सलाह देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि जरूरत हुई तो सरकारी कैम्प भी लगाये जायेंगे. वहीं पंचायत प्रधान की ओर से अस्पताल अधीक्षक को लिखित तौर पर ग्राम में एक शिविर कैम्प लगाकर लोगों की सेहत चेक करने को गुहार लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें