- संकरी गलियों में ऑटो से घूम-घूमकर तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रख रहे नजर
- 114 ऑटो, 21 क्यूआरटी वैन व एसआरएफएस सड़कों पर लगा रहे गश्त
- 27 वाच टावर, सीसीटीवी कैमरे व सफेद पोशाक में हो रही निगरानी
- बहुमंजिली इमारतों के लोगों की गतिविधियों पर भी रहेगी नजर
Advertisement
संभलकर और तय समय पर फोड़ें पटाखे
कोलकाता : दीपावली के दिन बुधवार को पूरे महानगर में कोलकाता पुलिस की हर तरफ से निगरानी रहेगी. रात 8 से 10 बजे के बाद पटाखा फोड़ने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. क्या कहती है पुलिस कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि किसी […]
कोलकाता : दीपावली के दिन बुधवार को पूरे महानगर में कोलकाता पुलिस की हर तरफ से निगरानी रहेगी. रात 8 से 10 बजे के बाद पटाखा फोड़ने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
क्या कहती है पुलिस
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकते हैं. रात 8-10 बजे के बाद पटाखा फोड़नेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इस पर निगरानी के लिए गलियों में 114 ऑटो, 21 क्यूआरटी वैन सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं. 27 वाच टावर से भी सख्ती से अपार्टमेंट में भी निगरानी रखी जा रही है. 23 एसआरएफएस व 13 स्पेशल एचआरएफएस भी सड़कों पर तैनात हैं. कुल 8 सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. महानगर के चार बड़े काली मंदिरों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement