Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश लागू करेगी पुलिस
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि पटाखा फोड़ने के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को कड़ाई से लागू किया जायेगा. रात आठ से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने का नियम लागू किया गया है. इस निर्देश का सख्ती से पालन हो, इसके […]
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि पटाखा फोड़ने के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को कड़ाई से लागू किया जायेगा. रात आठ से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने का नियम लागू किया गया है. इस निर्देश का सख्ती से पालन हो, इसके लिए सभी थानों को निर्देश दिया गया है.
6 से 9 नवंबर तक महानगर में तीन हजार पुलिसकर्मी इस पर नजर रखेंगे. 114 ऑटो और 21 क्यूआरटी वैन के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 27 वाच टावर से भी विभिन्न अपार्टमेंट की निगरानी की जा रही है. आठ सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.
महानगर के चार बड़े काली मंदिरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति में 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद ली जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement