11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : रोजवैली की बेनामी संपत्तियों की तलाश में छापे, इडी अधिकारियों ने पांच ठिकानों की ली तलाशी

कोलकाता : चिटफंड घोटाले की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने शनिवार को रोजवैली के पांच ठिकानों पर छापेमारी की. इडी टीम ने सॉल्टलेक, बारासात, इएम बाइपास, बागुईहाटी और हावड़ा में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, बेनामी संपत्तियों की जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज […]

कोलकाता : चिटफंड घोटाले की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने शनिवार को रोजवैली के पांच ठिकानों पर छापेमारी की. इडी टीम ने सॉल्टलेक, बारासात, इएम बाइपास, बागुईहाटी और हावड़ा में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, बेनामी संपत्तियों की जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं. रोजवैली चिटफंड कंपनी के मुख्यालय के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है. पिछले चार वर्षों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. गौरतलब है कि अगस्त महीने में इडी ने रोजवैली मामले को लेकर महानगर स्थित एक अदालत में चार्जशीट पेश की थी.
रोजवैली समूह ने अधिक रिटर्न देने के आश्वासन के नाम पर बाजार से 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि एकत्रित की थी. बाद में इस राशि को निवेशकों को वापस लौटाने से इनकार कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष रोजवैली समूह की 2,300 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें