– 29 व 30 नवंबर को रांची में ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट का होगा आयोजन
– झारखंड सरकार ने महानगर में आयोजित किया रोड शो
कोलकाता : झारखंड सरकार ने रांची में आयोजित किये जानेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट- 2018 के लिए बंगाल के निवेशकों को भी आमंत्रित किया है. झारखंड सरकार की ओर से बंगाल के निवेशकों को कृषि, डेयरी उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं की जानकारी देने के लिए महानगर में रोड शो का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ईमेरिटस व केवेंटर एग्रो लिमिटेड के चेयरमैन महेंद्र के जालान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
महानगर में आयोजित रोड शो के दौरान केवेंटर एग्रो लिमिटेड के चेयरमैन महेंद्र के जालान ने कहा कि पूर्वी भारत में आज भी कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग काफी कम है, इसे और भी बढ़ाने की जरूरत है. उनकी कंपनी बंगाल में टिशू कल्चर तकनीक से केला का उत्पादन कर रही है और बंगाल की धरती पर विश्व विख्यात सिंगापुर केला की भांति केला का उत्पादन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग होना चाहिए. इस रोड शो के दौरान झारखंड के उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है. देश का 40 फीसदी प्राकृतिक संसाधन राज्य के पास है. राज्य में जमीन की कोई समस्या नहीं है. निवेशकों के लिए राज्य सरकार ने कई नयी पहल शुरू की है, जिसमें किसी भी प्लांट की स्थापना के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, निवेशकों के लिए इन्सेंटिव स्कीम सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में 2016 में सिंगल विंडो प्रणाली शुरू की गयी. अगर किसी भी कंपनी को झारखंड में प्लांट या यूनिट की स्थापना करनी है तो सभी क्लीयरेंस इस सिंगल विंडो सिस्टम से मिल जायेंगे. श्री दूबे ने बताया कि झारखंड सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य है और इसलिए कृषि, डेयरी व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि राज्य में 89 फूड प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किये गये हैं, जहां पर तीन हजार लोगों को रोजगार मिला है. राज्य में कुल 212 फूड प्रोसेसिंग प्लांट हैं. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट के पहले दिन 50 नये फूड प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा.
गौरतलब है कि 29-30 नवंबर को रांची में ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट का आयोजन होगा. समिट में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन व सहकारिता सचिव पूजा सिंघल, उद्योग विभाग के निदेशक के रवि कुमार, कृषि विभाग के निदेशक रमेश घोलप के साथ-साथ आइटीसी लिमिटेड के एफएमसीजी विभाग के अध्यक्ष बी सुमंत, मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के वित्त विभाग के प्रमुख अभिषेक कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.